एचपी गैस की वाहन में लगी आग चालक बचा बाल बाल, बहुत मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 करमा गांव के समीप होटल नीलकमल के सामने एचपी गैस वाहन में लगी आग मौके पर पहुंच अग्निशमन विभाग के द्वारा बहुत ही मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू। एचपी गैस के वाहन चालक मोहम्मद शमीम गांव-पूरेगाजी, थाना- फूर्सतगंज, जिला- अमेठी (उत्तर प्रदेश) निवासी से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमांक यू. पी. 17 टी 9817 जिसे चालक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हल्दिया कोलकाता के लिए जा रहा था। गाड़ी जैसे हैं उपरोक्त स्थल पर पहुंची गाड़ी का सापट टूट गया, सापट टूटने की आवाज सून चालक द्वारा गाड़ी रोका गया तब तक में चालक ने देखा कि गाड़ी के इंजन के केबिन में आग पकड़ लिया है, चालक किसी तरह गेट तोड़कर नीचे उतरा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी सूचना देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव द्वारा अग्निशमन विभाग को दिया गया। मोहनियां अग्निशमन विभाग कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत अग्निशमनकर्मी प्रशांत कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का कोशिश करने के साथ ही अग्निशमन विभाग की बड़ी वाहनों को मौके पर पहुंचने हेतु सूचना भेजा गया। थाना प्रशासन द्वारा तत्काल दोनों तरफ से आने वाली गाड़ियों को तत्काल के लिए रोक दिया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंच अग्निशमन विभाग मोहनियां की दो बड़ी गाड़ियों से आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया ।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट