
35 पुलिसकर्मियों और 5 नागरिकों को शाहाबाद DIG ने किए सम्मानित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 13, 2025
- 112 views
रोहतास ।डीआईजी कार्यालय में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों के उत्कृष्ट पुलिस कर्मियों एवं नागरिकों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समारोह मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है।इस अवसर पर कुल 35 पुलिस कर्मचारियों को उनके हृदय से किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया गया। इनमें से:
रोहतास जिले से 12 पुलिस कर्मी,
बक्सर जिले से 10 पुलिस कर्मी,
कैमूर जिले से 13 पुलिस कर्मी शामिल थे।साथ ही, पुलिस के सहयोग में योगदान देने वाले 5 नागरिकों को भी सम्मानित किया गया।इनमें बक्सर जिले के दो और भोजपुर जिले के तीन नागरिक शामिल हैं।
डीआईजी डॉ. सत्य प्रकाश के अनुसार, रोहतास जिला बल के पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार की अगुवाई में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से गठित विशेष टीम ने दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या के मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपी लोगों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्रवाई में घटना से संबंधित बाइक, देशी पिस्तौल और कारतूसों से जुड़ी जांच में भी उनकी मेहनत सराहनीय रही।सम्मानित टीम में पुलिस निरीक्षक ललन प्रसाद, बृजेश कुमार सिंह, सुशांत कुमार मंडल, सिपाही अमरेश कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, राजीव रंजन कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज समेत अन्य कर्मियों का भी योगदान शामिल है।
यह सम्मान समारोह न केवल बेहतर कार्य के लिए प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि पुलिस एवं नागरिकों के बीच सहयोग और समुदायिक सुरक्षा के महत्व को भी उजागर करता है। इस प्रकार के आयोजनों से पुलिस बल के कर्मियों की उपलब्धियों को पहचान मिलती है और समाज में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती है।
रिपोर्टर