
अग्निशमन सप्ताह दिवस के प्रथम दिवस पर अग्निशमन अधिकारी व कर्मियों द्वारा 2 मिनट का मौन व्रत रख दी गई श्रद्धांजलि
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 15, 2025
- 70 views
कैमूर-- जिला के अनुमंडलीय अग्निशमन विभाग मोहनिया में अग्निशमन सप्ताह दिवस के प्रथम दिवस पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मियों द्वारा 2 मिनट का मौन व्रत रख दी गई श्रद्धांजलि साथ ही लगाया गया पिन प्लैग। आपको बताते चलें कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के डॉकयार्ड में खड़े स्टीफन नामक जहाज में आग लगने से 66 अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मियों की मौत हो गई थी जिसके स्मृति में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह दिवस मनाया जाता है। जिसके तहत अनुमंडलीय अग्निशमन विभाग मोहनिया के द्वारा अग्निशमन दिवस के प्रथम दिवस पर 2 मिनट का मौन व्रत रख अग्निशमन कर्मियों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई साथ ही पिन प्लैग लगा लोगों को भी जागरूक किया गया।
रिपोर्टर