10 माह से फरार बलात्कारी बाप को पुलिस ने रायपुर छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

राजगढ़, नरसिंहगढ़ । पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ आदित्य मिश्रा (IPS) महिला एवं बालिकाओं से संबंधी अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए सभी थाना प्रभारियों  को निर्देशित किया है इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ आलोक शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ की टीम ने लगातार प्रयास करके उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि उसकी बच्ची के साथ उसके पिता द्वारा बलात्कार किया है जिस पर से थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 354/2024 धारा 376,376(2) IPC एवं 3/4,5N/6 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया आरोपी घटना दिनांक को ही फरार हो गया था आरोपी अलग अलग राज्यों गुजरात,छत्तीसगढ़,तमिलनाडु , आंध्रप्रदे में ड्राइवरी का काम कर फरारी काट रहा था उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा की गई । आरोपी को दिनांक को 16/04/2025 को पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत और लगातार प्रयास करके 30 घंटे लगातार सफर कर आरोपी को रायपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान उप निरीक्षक जगदीश गोयल,उप निरीक्षक अभय सिंह,प्रधान आरक्षक केशव सिंह,प्रधान आरक्षक दीपक यादव एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक शशांक सिंह,आरक्षक अंतिम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट