
भदोही कारपेट सिटी में भीषण आग करोड़ का हुआ नुकसान
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Apr 18, 2025
- 190 views
भदोही। कोतवाली क्षेत्र स्थित कार्पेट सिटी में बीती रात एक कातन मिल में भीषण आग लग गई। यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जिससे मिल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए पांच जिलों से दमकल की आठ गाड़ियां बुलाई गईं। चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन तब तक मिल में रखा सारा सामान जल चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार, कातन मिल भदोही निवासी अनिल जायसवाल की है, जो एक्स्पो मार्ट के सामने स्थित है। रोज की तरह गुरुवार शाम वे कामकाज खत्म कर घर लौट गए थे। रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच मिल की एक मशीन में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली, जिसने देखते ही देखते आग का विकराल रूप ले लिया।
मिल में कार्यरत गार्ड ने अनिल जायसवाल को आग लगने की सूचना दी। वे मिल से करीब चार किलोमीटर दूर रहते हैं। सूचना मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे। वहीं, कर्मचारियों ने मिल में लगे फायर हाईड्रेंट से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
आग लगने के दौरान अचानक बिजली कट गई, जिससे राहत कार्य बाधित हो गया। बिजली बहाल होने पर फिर से प्रयास शुरू हुआ, लेकिन तब तक पानी भी समाप्त हो चुका था। स्थिति बिगड़ती देख अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
शुरुआती दौर में भदोही की तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी और जौनपुर से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं।
करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक मिल में रखा साढ़े पांच करोड़ रुपये का तैयार माल, दो करोड़ की मशीनें और भवन पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे।
मिल मालिक अनिल जायसवाल ने बताया कि इस आगजनी में उन्हें करीब आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
रिपोर्टर