भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण


रोहतास ।सासाराम नगर निगम के तकिया क्षेत्र में भीमराव अम्बेडकर कल्याण छात्रावास परिसर में भारत-रत्न बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन तथा चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलकर ही एक नये राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ललन पासवान ने कहा कि बाबा साहब आजीवन दलितों और मजलूमों के लिए लड़ते रहे ताकि उन्हें भी समाज में सम्मान मिल सके। बाबा साहब के सपने को उनके नक्शेकदम पर चलकर ही पूरा किया जा सकता है। उनकी जीवनी से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 दिलीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट