06 नाबालिगों को बाल मजदूरी कराने ले जा रहे 02 बाल तस्कर चढ़े हत्थे।


रोहतास।वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेरी ऑन सोन के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार,आरक्षी शाहजहा खान, सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन एवं सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी रेसुब/अoआoशाखा गया व सीपीडीएस टीम गया के उप निरीक्षक जावेद इकवाल, प्रधान आरक्षी अमरेंद्र कुमार, आरक्षी अमित कुमार,आरक्षी बब्लेश मीणा, आरक्षी सुनील कुमार एवम साथ में चंदा गुप्ता सहायक परियोजना अधिकारी बचपन बचाओ आंदोलन टीम बिहार कोऑर्डिनेटर की संयुक्त टीम के द्वारा 02 व्यक्तियों )रवि कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता सुरेश भारती, ग्राम हरनी, थाना मैग्रा, जिला गया बिहार एवं देवनारायण उरांव, उम्र 35 वर्ष, पिता कृष्णा उरांव, ग्राम रणाडीह, थाना रोहतास, जिला रोहतास को 06 नाबालिग बच्चों को पाइप लाइन बिछाने का काम कराने के लिए चेन्नई ले जाने के क्रम में डेहरी आंन सोन रेलवे स्टेशन पर पकड़ा। उन्होंने बताया कि जहाँ 10 से 12 घंटे काम करवाकर प्रतिमाह ₹ 15000/- दिया जाएगा । मामला बाल तस्करी का पाकर मौके पर ही वीडियोग्राफी करते हुए CWC के चेयर पर्सन संतोष उपाध्याय को इस संबंध में सूचित किया गया एवं रवि कुमार एवम देवनारायण उराव को निरुद्ध करते हुए सभी नाबालिक बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर लाया गया। मामला बाल तस्करी मजदूरी का पाकर सभी नाबालिग बच्चों तथा दोनो ट्रैफ्किर को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु मय कागजात सहित राजकीय रेल थाना-डेहरी-ऑन-सोन को सुपुर्द किए जहां राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन में संबंधित धारा में कांड पंजीकृत किया गया lएवं आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट