बस और ट्रक की टक्कर, 7 महिला समेत 15 लोग घायल


रोहतास ।जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच पर बने नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास रविवार को एक यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें 7 महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बस सासाराम से भभुआ की ओर जा रही थी और इसमें सवार अधिकतर यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे की एक बड़ी वजह राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहा निर्माण कार्य है। निर्माण के कारण अक्सर लंबे समय तक जाम लगता है। जाम से निकलने के बाद वाहन चालक तेज रफ्तार में गाड़ियाँ चलाते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएँ हो रही हैं। इसी मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर कुछ महीने पहले शिवसागर थाने में एनएच कर्मियों और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक भी हुई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का आरोप है कि एनएच निर्माण कंपनी की लापरवाही इन हादसों की मुख्य वजह है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट