
बाबू वीर कुंवर सिंह का जयंती कांग्रेसियों ने मनाया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 23, 2025
- 80 views
रोहतास। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शाहाबाद के लाल महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का जयंती विजय उत्सव के रूप में रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मनाया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडे ने किया संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी राधा प्रसाद ने किया कार्यक्रम में उपस्थित अमरेंद्र कुमार पांडे ने कहा की बाबू वीर कुंवर सिंह ने जो इस देश को दिया है बहुत ही सराहनीय है उनके शहादत को हम लोग भूल कभी भूल नहीं सकते हैं और उनको बताए हुए पद चिन्ह पर चलकर समाज में एक नया प्रकाश देने का काम करेंगे साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन के विस्तार एवं संगठन के मजबूती के लिए भी चर्चा किया गया और हर घर झंडा अभियान के तहत हर प्रखंडों में कांग्रेस जनों के घर पर झंडा लगवाने का जो अभियान हैऔर युवा चौपाल किसान चौपाल जो करवाने का अभियान है उसको कैसे सफल बनाया जाए इस पर भी चर्चा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मनोज कुमार सिंह राजेश्वर सिंह कुशवाहा धनंजय सिंह श्री भगवान सिंह श्वेता रानी रामनारायण राम जयप्रकाश पांडेय पतंजलि मिश्रा मनीष चौबे तफिक अहमद मकरानी आलोक मेहता नवीन दुबे मानस रंजन दीपक कुशवाहा हीराराम नसरुद्दीन अंसारी वीर बाबा अजय चौबे लोकेश तिवारी दीपक शुक्ला जोखन बिंद प्रीतम राज बंटी मंगल राम पंकज कुमार अखिलेश त्रिपाठी रूपेश चौबे अजय कुमार गुप्ता रोहन लाल मेहता शिमला देवी राजाराम पासवान सत्येंद्र दुबे राम अवतार राय सरोज तिवारी सहित दर्जनों लोगों शामिल हुए।
रिपोर्टर