
चिंगारी से लगी आग झोपड़ी जलकर हुआ राख
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 23, 2025
- 23 views
कैमूर जिले के रामगढ़ नगर पंचायत के बंदीपुर वार्ड 3 में बुधवार को चिंगारी से आग लगाने से बबन राम की हजारों की सम्पति जलाकर हुआ राख. वही मौके पर पहुंचे वार्ड प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी सोनू गुप्ता ने जानकारी देते हुए बतया की आग लगने से बंदीपुर निवासी बबन राम पिता स्वर्गीय ईश्वर दयाल राम की एक मोटरसाइकिल,तीन साईकिल, अनाज इत्यादी जलकर राख हो गया, साथ उन्हेंने हर संभव मदद करने क़ा आश्वाशन दिया मौके पाए सोनू गुप्ता, राजू राम इत्यादी मौजूद रहे.
रिपोर्टर