परशुराम जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति होगा भव्य समारोह, परशुराम सेना के द्वारा आमंत्रण पत्र सौंप किया गया आमंत्रित

कैमूर-- जिला मुख्यालय भभुआं नगर पालिका मैदान में परशुराम जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होगा भव्य समारोह, परशुराम सेना के द्वारा आमंत्रण पत्र सौंप जिला वासियों को सौंपा गया आमंत्रण पत्र। संदर्भ में परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के द्वारा भगवान परशुराम के जीवनी का वर्णन करते हुए बताया गया पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम श्री हरि विष्णु के छठे अवतार हैं, भगवान परशुराम ऋषि जमदग्नि और रेणुका के पुत्र हैं, वैशाख शुक्ल पक्ष तिथि तृतीया प्रदोष काल में जन्म लिए थे, और ऐसा माना जाता है कि वह अमर थे जिन्होंने दुष्ट व भ्रष्ट क्षत्रिय राजाओं का सफाया करके धर्म की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह दिन बुराई पर अच्छा है की जीत और धर्म के महत्व का प्रतीक है भगवान परशुराम को अनुशासन भक्ति का प्रतीक माना जाता है और उनकी शिक्षाएं लोगों को ईमानदारी से जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। जिस अवसर पर देशभर में यज्ञ अनुष्ठान के साथ ही अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है। इस दिन को अक्षय तृतीया भी कहा जाता है। जिस अवसर पर प्रतिवर्ष जिला मुख्यालय भभुआं नगर पालिका मैदान से यज्ञानुष्ठान के बाद शोभा यात्रा निकाला जाता है,जो हर वर्ष की भांति इस बार भी निकाला जाएगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है। परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन के सदस्य व सहायक सामाजिक कार्यकर्ता राजन तिवारी, दिवाकर मिश्र, अनिल दूबे, शिवम पांडेय सहित अन्य के द्वारा जिला अंतर्गत कुकुराढ़, बरहुली, ढोढ़ी, रामडिहरा, बसही, तूर्की,तरूहां,देवकली गांवों सहित अन्य गांवों में पहुंच आमंत्रण कार्ड लोगों को सौंप 29 अप्रैल 2025 को जिला मुख्यालय शहर भभुआं नगर पालिका मैदान पहुंच सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया गया। वही राजगृह चौबे, वीरेंद्र चौबे, संजू पांडेय, जैनेंद्र तिवारी, अमरेंद्र चौबे, अवध नारायण तिवारी इत्यादि के द्वारा भी सहभागिता निभाया गया।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट