
सृष्टि ने यूपीएससी में लाई 145वां स्थान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 26, 2025
- 201 views
रोहतास।रोहतास की बेटी सृष्टि ने UPSC में हासिल की 145वीं रैंक UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में रोहतास जिले के काराकाट क्षेत्र के दनवार निवासी सृष्टि कुमारी ने ऑल इंडिया 145वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस सफलता पर गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। साफ्टवेयर इंजीनियर सृष्टि ने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर बीएससी तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल पटना से की है। इनके पिता विजय सिंह पटना में ही रहते हैं। पिता पेशे से ठेकेदार हैं। परिजन ने बताया कि सृष्टि ने बीआईटी पटना से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं। वेतन भी अच्छा मिलता था, परंतु यूपीएससी की ललक मन से नहीं निकल रहा था। इसलिए उसे छोड़ तैयारी में लग गई और सफलता हासिल की।
रिपोर्टर