ग्राम भारती महाविद्यालय में मुक्त रंग - क्रीड़ांगन सृजन का उद्घाटन विधायक अशोक सिंह ने किया

महाविद्यालय में सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की अभिरुचि की आजादी अशोक बाबू ने हौसला अफजाई किया -  प्रो. डॉ विनोद कुमार सिंह


कैमूर :   ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ में छात्रों के लिए कलात्मक अभिव्यक्ति हेतु “सृजन”मुक्त-रंग-क्रीडांगन का उदघाटन स्थानीय विधायक अशोक सिंह के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उदघाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए विधायक अशोक सिंह ने महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो डॉ बिनोद कुमार सिंह के सराहनीय कार्य कृति की भूरि भूरि प्रशंसा की और साथ ही कहा कि जिस प्रकार इस सदी में मानविकी विषयों के कृत्यों को हाशिए पर धकेलने का कार्य किया जा रहा है तथा तकनीकी विषयों के आगमन ने मंच कला को लगभग लुप्त प्राय कर दिया था वैसे समय में इस मंच का निर्माण परम्परा और आधुनिकता के सहमेल का सच्चा प्रतिनिधित्व करता है और प्राचार्य व महाविद्यालय परिवार के प्रयास से यहाँ के छात्रों के भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे ऐसा मेरा मानना है।प्राचार्य महोदय विनोद कुमार सिंह ने अपने स्वागत कथन में इस मुक्त-रंग-क्रीडांगन के निर्माण के पीछे अपनी मंशा को स्पष्ट करते हुए बताया कि महाविद्यालय में सांस्कृतिक अभिरुचि की अभिव्यक्ति के लिए इस प्रकार के मंच का अभाव उन्हें लम्बे समय से खल रहा था तदोपरांत उन्होंने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से राय मशविरा कर इस मंच को साकार रूप दिया साथ ही हमारे प्रिय विधायक अशोक बाबू की हौसला अफ़ज़ाई ने हमे इस प्रकार के कृत्यों के लिए बहुत बल दिया। हमारा महाविद्यालय परिवार इस तरह के कृत्यों के लिये संकल्प-बद्ध है और भावी भविष्य में ऐसे ही कार्य योजनाओं को साकार रूप हम देते रहेंगे यदि विधायक श्री अशोक बाबू के साथ साथ यहाँ की बुद्धिजीवी जन-मानस का यदि हमे सहयोग मिलता रहे।धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ विकास सिंह ने किया। मंच संचालन हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आमोद प्रकाश चतुर्वेदी ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के वरिष्ट प्राध्यापक व भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राधेश्याम सिंह,भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार चौधरी,गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजकुमार,मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ अनामिका,भौतिकी विभाग की सहायक आचार्या डॉ अनुभा, अर्थ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरिओम,सामाजिक विषय के प्राध्यापक डॉ अमरेन्द्र आर्या,हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ आशीष व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में महाविद्यालय के श्री शिवाजी पांडेय साथ ही महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट