
बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 9 लोग घायल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 27, 2025
- 61 views
रोहतास। जिले के कोचस बाबा हाईवे पेट्रोल पंप के निकट कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा हाईवे पेट्रोल पंप के पास बारातियों से भरी एक बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। सभी घायल नीमडीहरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस चालक महाराम अंसारी (कटियरा गांव), रवि रंजन, सुनीता कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं श्याम बिहारी साह, बुद्धिमान सिंह, राधा कृष्ण, नथुनी यादव, बबन साह, सतेंद्र साह और प्रदीप लाल को पास के नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया।घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि वे नीमडीहरा गांव से मढिया गांव में बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। सुबह लगभग 4:30 बजे जब बस बाबा हाईवे पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर से बचने के प्रयास में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे कई यात्री, जो नींद में थे, सीटों से टकराकर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस को सड़क किनारे हटाया गया और यातायात सामान्य कराया गया।
रिपोर्टर