
प्रांतीय संकुल प्रमुख की वार्षिक कार्ययोजना की बैठक हुई संपन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 27, 2025
- 10 views
भोपाल । विद्या भारती ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय संकुल प्रमुख वार्षिक कार्ययोजना बैठक आनन्द तीर्थ शिक्षा प्रकल्प माता वेदरी आवासीय विद्यालय भोपाल में बैठक का उद्घाटन सत्र में जिसमें माननीय निखिलेश जी महेश्वरी (विद्या भारती मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री), आदरणीय श्री विरेन्द्र जी सेंगर प्रादेशिक सचिव ग्रामीण शिक्षा मध्यभारत प्रांत ,आदरणीय श्री चंद्र हंस जी पाठक प्रांत प्रमुख ग्रामीण शिक्षा मध्यभारत प्रांत आदरणीय श्री रामदयाल जी लहरपुरे ग्रामीण शिक्षा मध्यभारत प्रांत सह प्रांत प्रमुख के द्वारा मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। अतिथियों के परिचय के पश्चात अतिथियों का स्वागत श्री गोपाल शर्मा प्रबंधक माता-वेदरी एवं श्री राजेश महेश्वरी प्राचार्य के द्वारा किया गया, इसके पश्चात बैठक की भूमिका आदरणीय श्री चंद्रहंस जी पाठक के द्वारा रखी गई, इसके पश्चात संगठन मंत्री जी के द्वारा पांच परिवर्तन ग्रामोत्सवकार्यक्रम पर चर्चा की गई,द्वितीय सत्र में आदरणीय प्रांत प्रमुख जी के द्वारा विद्यालय में छात्र संख्या वृद्धि पर संवाद किया ,, गट क्रमांक 2 में आदरणीय श्री वीरेंद्र जी प्रादेशिक सचिव के द्वारा विद्यालय के आधारभूत विषय एवं पांच प्राण के विषय पर चर्चा की गई , श्री रामदयाल लहरपूरे जी के द्वारा शिशु वाटिका की भारतीय संकल्पना एवं NEP 2020 विषय रखा , पंचम सत्र में श्री गोविंद कारपेंटर प्रांतीय सहसचिव के द्वारा वार्षिक कार्ययोजना विषय पर चर्चा की गई। इस वर्ग में 18 जिलों से 50 संकुल प्रमुख एवं 30 पूर्णकालिक कार्यकर्ता सहभागी हो रहे हैं ।
रिपोर्टर