
अनुशंसित कार्यालय परिचारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को किया गया नियुक्ति पत्र प्रदान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 29, 2025
- 66 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर/भभुआं- बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित कार्यालय परिचारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को आज मुंडेश्वरी सभागार, कैमूर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्र का वितरण बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहम्मद जमा खान एवं कैमूर के जिला पदाधिकारी सावन कुमार के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि यह नियुक्तियाँ बिहार सरकार की युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं। उन्होंने नव नियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी सेवा एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है, जिसे निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाना आवश्यक है। मंत्री ने अभ्यर्थियों को अपने कर्तव्यों का बेहतर निष्पादन कर अपनी योग्यता सिद्ध करने का आह्वान भी किया। जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने भी नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनसे अपेक्षा की कि वे प्रशासनिक कार्यों में दक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे।कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए आयोजकों ने नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर भी प्रकाश डाला।
रिपोर्टर