
इको क्लब द्वारा प्लांटेशन किया गया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 29, 2025
- 66 views
रोहतास। जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के मध्य एवं उच्च विद्यालय बरारीकला में इको क्लब के सदस्यों द्वारा प्लांटेशन का कार्य किया गया। बच्चों ने फूल पौधा को गमला में निरायु गुड़ाई किया और उसे लगाने का काम किया है। विद्यालय परिसर में फूल लगाने का भी काम किया गया एवं पोषण वाटिका में सब्जी रोपण का कार्य किया गया।विद्यालय परिषद की सफाई की गई। स्कूली बच्चों द्वारा कार्य संपन्न किया गया सर्व विदित है की सरकार द्वारा इको क्लब को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि बच्चों के अंदर सामाजिक कार्य करने की भावना विकसित हो नोडल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार तथा प्रधानाध्यापक राधा मोहन चौधरी के सहयोग से बच्चों ने यह सारा कार्य संपन्न किया ।मौके पर धनंजय जी ,समीम जी ,मनोज गुप्ता जी ,सीमा जी, शंकर जी ,शशि जी सहित सभी शिक्षक और बहुत सारे बच्चे मौजूद थे ।
रिपोर्टर