
रोहतास में एक व्यवसायी की फिरौती के लिए अपहरण
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 29, 2025
- 64 views
अपहरणकर्ताओं द्वारा पचास लाख फिरौती की गई थी मांग
बारह घंटे के अंदर कांड का खुलासा अपहृत मुक्त, सात गिरफ्तार
रोहतास। जिले के आमरा तलाब से पचास लाख रुपए की फिरौती के लिए की गयी एक व्यवसायी का अपहरण की घटना को पुलिस ने बारह घंटे के अंदर अपहृत को सह कुशल बरामद कर सात अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अपहरण की घटना सोमवार देर शाम में हुई थी। रोहतास के पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि करवंदिया थाना के अमरा तालाब पुरानी जीटी रोड से 52 वर्षीय व्यवसायी सूरज प्रसाद को अपहरणकर्ता गिरोह में सरेशाम स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाया और अगवा कर लिया। फिरौती के एवज में पचास लाख रुपए मांग की गयी ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे जिले को नाकाबंदी करते हुए वाहन चेकिंग शुरू किया। उन्होंने बताया कि अपहृत को खोजने और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने हेतु एक विशेष टीम का गठन एसडीपीओ वन के नेतृत्व में सासाराम, डेहरी लगभग जिले के आधे से अधिक पुलिसकर्मी लग गयी ।सबसे पहले जहां से अपहरण किया गया था वहां का सीसीटीवी देखा गया ।इसके बाद गिरफ्तारी तेज कर दी गयी ।रात्रि साढ़े ग्यारह बजे पता चला कि इस गिरोह में सात से आठ अपहरणकर्ता शामिल हैं ।यह भी ज्ञात हो गया कि जिस गाड़ी से अगवा किया गया है। वह गाड़ी दरिगांव थाना के धनपुरवा के छोटू सिंह की है, जो अगवा कर गाड़ी वेदा नहर बड्डी की ओर जाते देखा गया। पुलिस के हाथों छोटू सिंह लग गया ।इसके निशानदेही पर छापामारी शुरू हुई अपहृत सूरज को नासरीगंज थाना के पडुरी गांव में सोन नदी से उमाशंकर के घर से सकुशल मुक्त कर लिया गया ।पुलिस ने इस कांड में मुख्य सरगना छोटू सिंह ,राहुल सिंह, पप्पू कुमार ,चंदन कुमार गुप्ता, राहुल कुमार सिंह, टून्नू सिंह समेत सात अपहरणकर्ताओं को एक दो नाली देसी कट्टा ,कारतूस, स्विफ्ट डिजायर कार ,एक प्रो पैशन मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल, 6950 नगद के साथ गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर