
मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय ज्ञापन उप मुख्यमंत्री देवड़ा को सौंपा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 01, 2025
- 47 views
भोपाल । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देश पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों की तरह मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की भोपाल जिला इकाई ,भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भी आज एक मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा को ज्ञापन सौंपा । शासन और संगठन समन्वय समिति के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार साथी रिजवान एहमद सिद्दकी के नेतृत्व में पत्रकारों की रैली पत्रकार कालोनी स्थित संगठन के मुख्यालय पत्रकार भवन से निकल कर 74 बंगले स्थित उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा के निवास पहुंची ।
21 सूत्रीय ज्ञापन को श्री देवडा ने पढ़ा और प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है । उसकी रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है ।सरकार के काम काज और समाज के विकास में पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ से में 1984 से संपर्क में हूं । देवड़ा ने आगे कहा कि आपके इस ज्ञापन को मैं स्वयं अपने अनुशंसा पत्र के साथ लेकर मुख्यमंत्री जी से मिलूंगा । पत्रकारों की सुरक्षा के लिय मध्यप्रदेश
सरकार कृत संकल्पित है ।उन्होंने आश्वाशन दिया कि मैं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संघर्ष से भलीभांति परिचित हूं । मेरी जब भी आपको जरूरत पड़े मैं आपके साथ हूं ।इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में शासन और संगठन समन्वय समिति के संयोजक रिजवान अहमद सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुख्यालय प्रभारी दिलीप सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष शिशुपालसिंह तोमर, प्रांतीय महासचिव सत्यनारायण वैष्णव, संयोजक सदस्यता अभियान एवं छानबीन समिति सरलप्रताप सिंह भदौरिया,सह संयोजक शासन और संगठन समन्वय समिति सुनील कुमार त्रिपाठी,सह संयोजक सदस्यता छानबीन समिति दया प्रसाद ,संभागीय अध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिलाध्यक्ष जतिन मिढ़ौरे,साथी गणेश तिवारी,समर्थ सहारा के संपादक सीएम दुबे , भोपाल के कार्यकारी अध्यक्ष रतनलाल बाथम , उपाध्यक्ष अब्दुल मुख्तार, मोहम्मद मसरूर खान,आरिफ बेग, इरफान अली, प्राचीर दीक्षित अतुल शुक्ला, अमित सिहोते,विकास विश्वकर्मा,सत्यप्रकाश गुप्ता,मोइन खान, परवेज अली सहित अनेक श्रमजीवी पत्रकार साथी मौजूद थे।
रिपोर्टर