बिजली विभाग द्वारा पंचायतवार कैम्प लगाकर किसानों को दिया जा रहा है मुफ्त कनेक्शन


कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कैम्प लगाकर किसानों को पम्प सेट ले लिए फ्री कनेक्शन दिया जा रहा वही इस सबंध में विधुत विभाग के कनीय अभियंता संतोष पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री क़ृषि विधुत सबल योजना के तहत किसानों को उनके खेतो तक मुफ्त बिजली देने कि ब्यवस्था  कि गई है जहा  3 मई को मसाढी, महुअर, देहालिया 5 मई को सहूका, नोनार अहिवास, रामगढ़ 6 मई को  सिंझुआ, अकोढ़ी, बंदीपुर 7 मई को बड़ौरा, सिसौड़ा  डडवास में कैम्प लगाकर पम्प सेट के लिए कनेक्शन दिया जायेगा,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट