
गृहरक्षक भर्ती को लेकर डीएम ने की बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 02, 2025
- 104 views
रोहतास।जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन से संबंधित आहूत बैठक में महिला बटालियन, सासाराम का मैदान में शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।
उक्त जाँच परीक्षा में पार्दर्शिता के लिये आधुनिक तकनीकों का उपयोग हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
इस दौरान अन्य कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।बताया गया कि स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया हेतु रोहतास जिलान्तर्गत कुल 559 के विरूद्ध प्राप्त विभागीय सूचना के आधार पर पुरुष-29356, महिला- 6974, थर्ड जेनडर 3 कुल 36,333 आवेदन प्राप्त हुये है।बहाली की प्रक्रिया की सम्भावित तिथि 15.05.2025 से कराने का निर्णय लिया गया।
रिपोर्टर