वंदे भारत ट्रेन डिहरी में दो घंटे रूकी


रोहतास।ट्रेन संख्या 22499 अप देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर स्टार्टर सिग्नल पर 20:01 बजे से 22:00 बजे तक रोका गया, जिसका कारण इंजन का मिडल पेंटो टूटना था। सूचना पर त्वरित सक्रियता दिखाते हुए रेलकर्मियों द्वारा पेंटो को ठीक कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान कंट्रोल कार्यालय में उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार रेल परिचालन की निगरानी की जा रही थी। इसके बाद 22499 वंदे भारत एक्सप्रेस 2215 बजे सासाराम तथा 2317 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंची ।

मंडल रेल प्रबंधक की अगुवाई में उच्च अधिकारियों के साथ संबंधित विभागों की टीम द्वारा पेंटो टूटने के कारण की जांच की जा रही है।

लगातार मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर्स की टीम गठित की गई है । रेलवे सुरक्षा- संरक्षा के लिए सारे प्रयास कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट