
अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफरी दिवस 2025 पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 05, 2025
- 38 views
रोहतास। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित
नारायण नर्सिंग कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग नर्सिंग विभाग ने 5 मई, 2025 को “हर संकट में महत्वपूर्ण दाइयां” थीम पर अंतर्राष्ट्रीय दाइयां दिवस मनाया। कार्यक्रम का संचालन नारायण नर्सिंग कॉलेज की डीन सह प्रिंसिपल डॉ. के लता और नारायण नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. श्वेता शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. महेरा एरम, सीनियर कंसल्टेंट प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, सदर अस्पताल, सासाराम ,बिहार और विशिष्ट अतिथि बिंदु कुमारी, मैट्रन, सदर अस्पताल, सासाराम बिहार रहीं। कार्यक्रम का आयोजन प्रसूति एवं स्त्री रोग नर्सिंग विभाग की टीम द्वारा किया गया जिसमें सुश्री रुचि त्रिपाठी, सहायक प्रोफेसर, सुश्री ज्योति कुमारी नर्सिंग ट्यूटर, सुश्री अंजू सिंह, सुश्री आरफी यामीन, सुश्री शुभांगी राज, सुश्री प्रियंका रानी और सुश्री अनु कुमारी, बीएससी नर्सिंग छठे सेमेस्टर की छात्राएं और जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राएं शामिल थीं। कार्यक्रम के समापन में पुरस्कार विजेता को पुरस्कार दिए गए जहां मुख्य अतिथि द्वारा दाइयों के महत्व और हर जीवन और मिनट में उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति पर जोर दिया गया।
रिपोर्टर