
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन गायों की दर्दनाक मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 05, 2025
- 77 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ पंचायत से एक दुखद घटना सामने आई है। ग्राम उमापुर निवासी विनय कुमार गुप्ता, पिता श्री गुलाब शाह, के जीवन में उस समय एक गहरा दुःख छा गया जब आकाशीय बिजली गिरने से उनके तीन गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह घटना उस समय घटी जब हल्की बारिश और तेज बिजली की चमक हो रही थी। बताया जा रहा है कि तीनों गायें जामुन के पेड़ के नीचे बंधी हुई थीं, जो सामान्यतः उन्हें छाया और सुरक्षा प्रदान करता है। लेकिन किसे पता था कि वही पेड़ आज उनके लिए काल बन जाएगा। गांव के लोगों और परिवारजनों के अनुसार, ये गायें ही परिवार की प्रमुख आजीविका का स्रोत थीं। ऐसे में यह नुकसान न सिर्फ भावनात्मक है, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी स्थानीय प्रशासन से उम्मीद है कि वे पीड़ित परिवार को यथोचित मुआवजा प्रदान करेंगे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे
रिपोर्टर