जिला परिषद कैमूर की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई संपन्न

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर/भभूआं - जिला परिषद कैमूर की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बैठक मुंडेश्वरी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद कैमूर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी कैमूर, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद कैमूर तथा संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला परिषद की सामान्य बैठक में वन विभाग, जिला राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, जिला सहकारिता, जिला कल्याण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, आई०सी०डी०एस०, शिक्षा विभाग, जिला कृषि, विद्युत, भूमि संरक्षण, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पी०एच०ई०डी० के प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में विकास सिंह, मनी सिंह, ब्रिजेश सिंह उर्फ गोल्डेन सिंह, विश्वम्भरनाथ सिंह उर्फ वकील यादव, दीपक यादव, मधु देवी, श्वेता गुप्ता, अखिलेश चौरसियां, गीता देवी, बुल्लु राम एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में सुदुरू क्षेत्रों में पेयजल के संकट का मामला सभागार में उठाया गया साथ ही खराब ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता के आधार पर शहरी क्षेत्र में 24 घंटें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे भीतर बदलने का निदेश दिया गया। शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी विद्यालयों में मूलभूत आवश्कता यथा-पेयजल, कमरे, बेंच डेस्क इत्यादि की उपलब्धता के निमित्त माननीय सदस्यों की एक टीम बनाकर जाँच किये जाने सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट