
डीएम ने भारतमाला परियोजना अंतर्गत भूमि नापी कार्य का किया निरीक्षण
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 08, 2025
- 79 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर/भभुआं-- जिलाधिकारी सावन कुमार ने आज भारतमाला परियोजना के अंतर्गत जनपद में चल रहे भूमि नापी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। तपती धूप के बावजूद अमीनों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नापी कार्य को और सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान मौजे पर उपस्थित रैयतों की मांग पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि नापी कार्य प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाए तथा इसके उपरांत रिपोर्ट तैयार करने का कार्य किया जाए। इससे नापी कार्य में लगे कर्मचारियों और स्थानीय किसानों दोनों को सुविधा होगी। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित किसानों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और तत्क्षण समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अपर भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी रैयत को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही, अंचल अधिकारी, भभुआ को निर्देशित किया गया कि रैयतों को समयबद्ध ढंग से एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) निर्गत किया जाए ताकि वे अपने अभिलेख भू-अर्जन कार्यालय में समय से जमा कर सकें। पंचायत सचिव को भी निर्देश दिया गया कि सभी रैयतों को वंशावली प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह निरीक्षण भारतमाला परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की पारदर्शिता एवं समयबद्धता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्टर