डीएम ने नौहट्टा में जनप्रतिनिधियों संग किया संवाद


रोहतास।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा प्रखंड सभागार नौहट्टा प्रखंड में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद एवं अनुमंडल स्तरीय समन्वय समिति का बैठक किया गया। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा प्रखंड के सभी उपस्थित जन-प्रतिनिधियों से उनके पंचायत एवं प्रखंड के समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया तथा उनके समस्याओं का निराकरण हेतु यथाशीघ्र आश्वासन दिया गया। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा बतलाया गया कि सभी पंचायत में नल जल एवं चापाकल का मरम्मति का कार्य हेतु जिला से टीम प्रखंडों में रवाना किया गया है तथा सभी मुखिया पंचायत में सर्वेक्षण का समस्याओं को वरीयता अनुसार सूची बना ले साथ ही उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि वर्तमान सभी पंचायत में आवास की सर्वेक्षण किया जा रहा है जिसमें महा दलित विकास रजिस्टर में अंकित सभी लाभार्थियों का सर्वेक्षण में नाम जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत के पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर का निश्चित रूप से संचालन किया जाए। सभी जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद उनके द्वारा मिनी जल मीनार, रैन बसेरा, पेयजल समस्याओं के बारे में यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया। प्रखंड सभागार में उप विकास आयुक्त रोहतास, विजय कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता, रोहतास, अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी, निर्देशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, रोहतास, भूमि सुधार उपसहार्ता, डिहरी, उपस्थित थे तथा डिहरी अनुमंडल के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का अनुमंडलीय स्तरीय समन्वय समिति का समीक्षात्मक बैठक किया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी द्वारा सभी विभागों का लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर प्रखंड एवं अंचल निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट