डीएम के जनता दरबार में 35 मामले


रोहतास। जिला पदाधिकारी रोहतास, उदिता सिंह के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें 35 आम नागरिकों से लोक साक्षात्कार करते हुए उनके समस्याओं को सुना गया। उक्त जनता दरबार में उप विकास आयुक्त रोहतास विजय कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी रोहतास, सासाराम एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी, रोहतास, सासाराम के द्वारा भी भाग लिया गया। ग्राम- अमरा तालाब, पोस्ट- करवंदिया,थाना- सासाराम के द्वारा भूमि विवाद हेतु आवेदन दिया गया जिसे अभिलंब निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम अशुतोष रंजन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम, दिलीप कुमार को निर्देशित किया गया। दुर्गा प्रसाद पिता- स्वर्गीय रघुनाथ ठाकुर , ग्राम+ पोस्ट- खराड़ी, थाना- नोखा के द्वारा भूमि अतिक्रमणवाद संख्या 55/ 219-20 के सम्बंध में आवेदन दिया गया। जिसे शीघ्र निष्पादन हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोहतास को भेजा गया। इसी प्रकार आवेदिका सरिता देवी पति- सुरेंद्र सिंह, ग्राम- सरना, पोस्ट- भलुनीधाम, थाना- दिनारा के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका के चयन के संबंध में आवेदन दिया गया जिसे अभिलंब निष्पादन हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) रोहतास, सासाराम, को भेजा गया। इसी तरह अन्य सभी प्राप्त आवेदन पत्रों शिकायतों पर ठोस एवं नियमानुसार समुचित कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट