बिक्रमगंज में आएंगे पीएम मोदी, मई के आखिरी सप्ताह में होगी जनसभा


रोहतास। जिले के बिक्रमगंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री मई के अंतिम सप्ताह में बिक्रमगंज आ सकते हैं। भारत-पाक सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला बिहार दौरा होगा। 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज आने वाले हैं। नरेंद्र मोदी ने शाहाबाद की धरती पर आने की इच्छा जताई है और शाहाबाद के बीचो-बीच पड़ने वाले बिक्रमगंज में आने का अंतिम फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री 25 से 30 मई के बीच बिक्रमगंज आएंगे और आने वाले चार से पांच दिनों के अंदर तय तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। बीते दिनों रोहतास डीएम और एसपी ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट