
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर डीएम ने की बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 15, 2025
- 84 views
रोहतास ।जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में विक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में आगामी माननीय प्रधानमंत्री जी की संभावित यात्रा को ले कर समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी के द्वारा पार्किंग के पर्याप्त एवं सुव्यस्थित करने हेतु टीम का गठन किया गया।
सभी टीम के वरीय को चिन्हित पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
पार्किंग एवं कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग हेतु भवन निर्माण को निर्देश दिया गया। पार्किंग के स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर पेय जल, शौचालय हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज एवं डेहरी को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य स्थल की संपूर्ण व्यवस्था हेतु NHAI को निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार, उप विकास आयुक्त विजय पांडेय, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज अनिल बसाक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय एवं डेहरी एवं जिला के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
रिपोर्टर