
सरसरा स्टेशन मोड़ से वांछित अभियुक्त को बरसठी पुलिस ने किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- May 15, 2025
- 94 views
बरसठी, जौनपुर । जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों एवं वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना बरसठी पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।
बरसठी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक प्रसिद्ध नारायण सिंह, कांस्टेबल वकिल चौहान व महिला कांस्टेबल संजना सिंह ने मुखबिर की खास सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त नवीन गौतम उर्फ नन्नू को सरसरा स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त बाजार में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त नवीन गौतम उर्फ नन्नू(19) पुत्र प्रेम बहादुर निवासी ग्राम निगोह पर बरसठी पुलिस स्टेशन में मु०अ०सं० 39/2025 धारा 137(2), 87 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है ।
रिपोर्टर