
बरसठी पुलिस ने दो युवकों को नशीले पाउडर संग दबोचा
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Aug 28, 2025
- 758 views
बरसठी, जौनपुर। वाहन चेकिंग के दौरान बरसठी पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से 30 ग्राम नशीला पावडर बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों, वांछित वारंटियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण व दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव मय हमराहियों के साथ निगोह पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर UP65 MT 9678) को रोककर जांच की गई। कार में बैठे दो युवकों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 30.70 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान निशान्त सिंह पुत्र शिवमिलन सिंह निवासी ग्राम चतुर्भुजपुर (निकुम्भनपुर), थाना बरसठी, जौनपुर, उम्र 24 वर्ष एवं अभिषेक सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी ग्राम बिराव, थाना बड़ागांव, वाराणसी, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ थाना बरसठी पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी में अभियुक्तगण के पास से 30.70 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर शामिल है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उ0नि0 अम्ब्रीश कुमार सिंह, हे0का0 अखिलेश कुमार यादव, का0 शेरबहादुर यादव, का0 संदीप कुमार पटेल एवं का0 ओमप्रकाश यादव शामिल रहे। बरसठी पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्टर