बसपा अकेले बिहार के सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव:रामजी गौतम

कार्यकर्ताओं में भरा जोश बोले - राज्य की सत्ता की चाबी बसपा के हाथ में होगी


कैमूर : कार्यकर्ताओं के दम पर जीतेंगे भभुआ विधानसभा चुनाव:विकास सिंह ने भरी हुंकार भभुआ।बसपा बिहार विधानसभा चुनाव सभी 243 सीटों पर अकेले लड़ेगी।पार्टी किसी गठबंधन में विश्वास नहीं रखती और अपने ताकत पर चुनाव लड़ेगी।उक्त बातें शुक्रवार को कैमूर में भभुआ शहर स्थित लिच्छवी भवन में पार्टी कार्यकर्ता संगठन समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और यूपी से राज्य सभा सांसद रामजी  गौतम ने कही। उन्होंने पार्टी के संगठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी का संगठन तेजी से मजबूत हो रहा है।जनता बसपा की तरफ एक विश्वास भरी नजर से देख रही है।बसपा के हाथों में ही बिहार की सत्ता की चाबी होगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव द्वारा सेना की महिला अधिकारी व्योमिका सिंह पर की गई जातिगत टिप्पणी को निराधार बताते हुए कहा कि ऐसे नेताओं की हर तरफ आलोचना होनी चाहिए।इससे देश की एकता और अखंडता को आघात पहुंचता है।



वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि बिहार में शोषित ,वंचित ,दलित ,पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को दबाया जा रहा है।प्रदेश में लूट हत्या दुष्कर्म की वारदातें बढ़ी हुई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपने हक के लिए सजग होकर बहन मायावती के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने संगठन विस्तार और समाज के वंचित तबकों को मुख्य धारा में लाने की प्रतिबद्धता दोहराई।वहीं भभुआ विधानसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवार बसपा के प्रदेश महासचिव सह भभुआ के जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि अपने पार्टी के संघर्षशील कार्यकर्ताओं के दम पर इस बार भभुआ विधानसभा का चुनाव जीत कर दिखा देखें।कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचलन पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष भभुआ पीतांबर कुमार ने किया। इस अवसर  ,जिला सचिव संतलाल राम,प्रखंड महासचिव राजनाथ राम ,बृजेश कुमार,रवि पटेल,दीपक पटेल,मुन्ना यादव ,सुनील गोंड,रजनीश राम,बबुआ राम,,राजा राम,जयप्रकाश नारायण  दीपक पटेल  समेत सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट