
स्टेडियम बना नशे के सौदागरों का अड्डा, नगर वासी चिंतित
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 18, 2025
- 2986 views
अपराध की छोटी मछलियां तो पकड़ में आती है, पर मगरमच्छ प्रशासन की नजरों से कोसों दूर है
"नशे के सौदागर होंगे पुलिस की गिरफ्त में- थाना अध्यक्ष"
कैमूर-- जिला के नगर पंचायत कुदरा स्थित निशांत सिंह स्टेडियम बना नशे के सौदागरों का अड्डा, नगर वासी चिंतित। स्थल से मिली जानकारी के अनुसार कुदरा नगर पंचायत स्थित यह इकलौता स्टेडियम है, जिसमें अभ्यास करके हजारों युवा अपनी भविष्य संवार चुके चुके हैं। और वर्तमान में भी प्रतिरोज सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में युवक व युवतियां स्टेडियम में अभ्यास के लिए आते हैं। प्रखंड क्षेत्र के कदई ग्राम वासी प्रीति कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में उपस्थित युवतियों द्वारा स्टेडियम में गंदगी रहने,आवारा पशुओं का आना जाना, पानी कि व्यवस्था न होने सहित स्टेडियम में नशेड़ियों की आए दिन बढ़ती उपस्थिति पर चिंता व्यक्त किया गया।
छोटी मछलियां तो गिरफ्त में आती है पर मगरमच्छ प्रशासनिक अधिकारियों के नजरों से कोसों दूर - वार्ड पार्षद
नगर पंचायत कुदरा वार्ड क्रमांक- 1 वार्ड पार्षद अरुण कुमार पाल के ने कहा नगर पंचायत कुदरा में यह एकमात्र क्रीडा स्थल है जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे बच्चियों अपनी शारीरिक तैयारीयों के लिए आते हैं। पर भय के छाये में रहते हैं यह जगह सुरक्षित नहीं है। क्योंकि यहां अधिकांश समय नशाखोरी हिरोइन माफिया व शराब माफियाओं का रहन सहन हैं। प्रशासन द्वारा नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत कार्रवाई तो किया जाता है पर नशे के कारोबार में संलिप्त ये सभी छोटी मछलियां हैं, मगरमच्छ प्रशासन की नजरों से कोसों दूर है।नशा व नशेड़ियों की संख्या में कोई कमि नहीं देखने को मिल रहा है। नाबालिग बच्चे भी इसके गिरफ्त में आ रहे हैं जो चिन्ता जनक है। जिनके द्वारा शासन प्रशासन से इस ओर ध्यान देने के लिए आग्रह किया गया।
स्टेडियम के मुख्य कोच हुए भावुक व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए आग्रह
निशांत सिंह स्टेडियम के मुख्य कोच हरेंद्र प्रताप सिंह से जब बात किया गया् तो वर्तमान समय की स्थिति से स्टेडियम की भविष्य का स्मरण कर भावुक हो गए, उन्होंने कहा स्टेडियम का स्थिति जर्जर है् यह नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। अनेकों बार अधिकारियों से व्यवस्था व रख रखाव के लिए गुहार लगाया जा चुका है् पर किसी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नशेड़ियों द्वारा गंदगी का अंबार लगाया गया है।
स्टेडियम को बने अनेकों वर्ष हो गया पर आज तक स्टेडियम में कोई दरवाजा नहीं लगाया गया। यदि युवा का भविष्य संवारना है तो शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों समेत जन प्रतिनिधियों व समाजिक कार्यकर्ताओं को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
नशे के सौदागर जल्द ही होंगे गिरफ्त में- थाना अध्यक्ष
वहीं थाना अध्यक्ष विकास कुमार द्वारा एक वायरस विडियो की क्लिप
के संदर्भ में वार्तालाप के दौरान कहा गया की नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी किया गया,आगे चिन्हित किया जा रहा है। आने वाले समय में नशे के तमाम सौदागर(मगरमच्छ) भी होंगे पुलिस की गिरफ्त में।
व वहीं सूत्रों क माने तो स्टेडियम कोई पहला जगह नहीं है, अनेकों जगहों में बड़ी ही तेजी से नशा के तस्कर फल फूल रहे हैं।
रिपोर्टर