गार्गी पाठशाला में दो साध्वी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया


रोहतास।Let's inspire bihar के मार्गदर्शक सीनियर आईपीएस अधिकारी श्री विकास वैभव के मार्गदर्शन मे संचालित गार्गी पाठशाला अमरा तलाब मे शान्ति भवन गिरीडीह से आई साध्वी उमा माता जी एवं साध्वी रानी माता जी का सानिध्य एवं आशीर्वाद गार्गी पाठशाला के बच्चों एवं शिक्षकों को प्राप्त हुआ। आज़ गार्गी पाठशाला में बच्चों के बीच शहर के जाने-माने बयवसायी भूवन अग्रवाल के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के बीच पेन,कापी, पेन्सिल,रबर,कटर,फुरूटी, बिस्कुट इत्यादि सामग्री साध्वी माता द्वय के हाथों बितरीत कराया।इस अवसर पर गार्गी पाठशाला की संचालिका नूतन कुमारी, पूर्व प्रमुख रामकुमारी जी महिला मारवाड़ी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू तुलस्यान, कांता कनोडिया,पुनम कनक पल्लवी कनोडिया,समाज सेवी राम अवतार राय,दीपक तुलस्यान , कैलाश प्रसाद कनोडिया, संदीप कनौडिया,भूवन अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर उपस्थित साध्वी माता द्वय के द्वारा इस तरह लोक कल्याण कारी कार्य के लिए आई पी एस बिकास वैभव जी को अपना आशीर्वाद प्रेरित किया। साथ ही संचालिका नूतन जी को इस तरह के कार्य की प्रशंसा किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट