
लूट कांड का सफल उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ़्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 23, 2025
- 81 views
रोहतास । जिले के बड्डी थाना अंतर्गत डंडवाडिह बाजार के समीप संत अन्ना स्कूल के पास एक सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। ग्राम सिकुही निवासी पिंकी कुमारी, पिता राम प्रवेश चौधरी, जब पैन कार्ड बनवाने के लिए बाजार जा रही थीं, उसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने अवैध हथियार का भय दिखाकर उनका मोबाइल फोन लूट लिया।
पीड़िता द्वारा घटना की सूचना 22 मई 2025 को थाना बड्डी में दी गई, जिसके आधार पर बड्डी थाना कांड सं. 89/25 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक रोहतास एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम-1 के निर्देशन पर थानाध्यक्ष पु.अ.नि. रामवृक्ष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
तकनीकी अनुसंधान एवं सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई:
गठित टीम द्वारा त्वरित छापेमारी में मुख्य आरोपी उमेश राम, पिता शत्रुधन राम, ग्राम मुरलीपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (BR24AD 9812) बरामद की गई।
उमेश राम की निशानदेही पर वादी पिंकी कुमारी का लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जो रौशन कुमार पिता लल्लू राम (मुरलीपुर) के घर से मिला। पुलिस ने रौशन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
इसी क्रम में हरेराम राम, पिता राजू राम, ग्राम मुरलीपुर को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि एक विधि-विरुद्ध किशोर अपराधी को हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:
1. उमेश राम, उम्र 31 वर्ष, पिता – शत्रुधन राम, ग्राम – मुरलीपुर
2. हरेराम राम, उम्र 22 वर्ष, पिता – राजु राम, ग्राम – मुरलीपुर
3. रौशन कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता – लल्लू राम, ग्राम – मुरलीपुर
4. एक विधि-विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है।
बरामद सामग्री:
एक देसी कट्टा
चार जिंदा कारतूस
दो खोखा
लूटा गया मोबाइल
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (BR24AD 9812)
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
1. पु.अ.नि. रामवृक्ष कुमार (थानाध्यक्ष, बड्डी)
2. पु.अ.नि. संतोष कुमार
3. पु.अ.नि. सागर कुमार रावत
4. परि.पु.अ.नि. रूबी राज
बड्डी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।
रिपोर्टर