पीएम श्री स्कूल के प्लम्बिंग ट्रेड के छात्र छात्राओं का 22 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

तलेंन । पीएम श्री शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्लंबिंग ट्रेड के छात्र छात्राओं का ऑन द जॉब प्रशिक्षण शनिवार को पूरा हुआ। यह प्रशिक्षण 03 मई से 24 मई तक चला। इसमें कक्षा 10वीं  एवं 12वी पास  छात्र छात्राओं को तकनीकी जानकारी दी गई। स्कूल के प्लंबिंग ट्रेड के प्रशिक्षक गोविन्द मालवीय ने बताया कि  छात्र छात्राओं को पाइप में थ्रेड बनाना, पाइप का नाम और पाइप का आकार, प्लंबिंग सिस्टम और प्लंबिंग निर्माण के लिए साइट लेआउट में प्लंबिंग टूल्स का उपयोग, तकनीक और पेशेवर ज्ञान, पाइप फिटिंग और सिंक फिटिंग, वॉश बेसिन फिटिंग कार्य के बारे में बताया गया यह प्रशिक्षण स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में हुआ। यह प्रशिक्षण शासन के निर्देश पर नवीन व्यवसायिक शिक्षा योजना के तहत कराया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट