26-28 तक शिविर लगाकर बनेगा आयुष्मान कार्ड


रोहतास ।आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस कार्ड से कोई भी गरीब एक वित्तीय वर्ष में पाँच लाख तक का अपना इलाज मुफ्त करा सकता है। जिले में बहुत ऐसे गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोग हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड अभी भी नहीं बन पाया है। इन गरीबों के प्रति सरकार गंभीर है। सरकार के निर्देश पर 26 से 28 मई तक जिले के पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इसी के मद्देनजर सदर अस्पताल,सासाराम से सिविल सर्जन डॉ0 मणिरंजन ने जागरूकता-रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ0 मणिरंजन ने बताया कि जागरूकता-रथ में ध्वनि-यंत्र लगा हुआ है, जिसके जरिए यह रथ जिले में घूम-घूमकर आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेगा। सीएस के अनुसार तीन दिवसीय विशेष शिविर में जिले में कुल एक लाख पैंतीस हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट