
80 छात्र बने बिहार पुलिस में सिपाही, डीआईजी ने किया सम्मानित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 25, 2025
- 97 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के निःशुल्क महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर में पढ़कर इसबार लगभग 80 छात्र-छात्राएं बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मे अंतिम रुप से चयनित हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों का शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश शर्मा ने सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। डीआईजी ने सफल अभ्यर्थियों को अपने कर्तव्य निर्वहन का मूल मंत्र दिया तथा संस्था के अध्यनरत छात्रों का मार्गदर्शन भी किया गया।
ज्ञात हो कि महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर पूर्णतः नि:शुल्क शिक्षण संस्थान है। यहां ग्रुप डिस्कसन और सेट प्रैक्टिस के जरिए अब तक 2500 से अधिक छात्र देश भर में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह बताते हैं कि, बच्चों के पढ़ाई से संबंधित तमाम चीजे संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो पैसों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं, अपने सपनों को खो देते हैं वैसे छात्रों के लिए महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर उम्मीद की किरण है।
रिपोर्टर