
चरवाहे ने खेत मालिक के खिलाफ थाने में दिया तहरीर
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- May 26, 2025
- 55 views
Reporter - Rinku Gupta
राजातालाब : स्थानीय थाना क्षेत्र के असवारी गांव निवासी बचाउ यादव रविवार को भैंस चराने के लिए बगल के गांव
टोडरपुर में गए थे जहां पर करिया सिंह ने अपने खेत के चारों तरफ कटीले तार में बिजली का करंट लगाए हुए थे जिसमें घास चरने के दौरान भैंस उक्त खेत में घेरे हुए कटीले तार में लगाए गए बिजली की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही भैंस की मौत हो गई।
भैंस को तड़पते हुए देखकर दौड़कर पास पहुंचे चरवाहा बचाऊ यादव भी स्थानीय लोगों की तत्परता से बाल बाल बच गए। भैंस मालिक चरवाहा बचाऊ यादव ने राजातालाब थाने पहुंचकर खेत मालिक करिया सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु तथा खेत में अवैध तरीके से बिना मीटर के बिजली तार लगाने की शिकायत पत्र दिया।
भैस मलिक बचाऊ यादव ने बताया कि मृतक भैंस की कीमत लगभग 1लाख रुपया था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी अजय सिंह ने उक्त मृतक भैंस की पोस्टमार्टम किया।
रिपोर्टर