मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र हुए घायल इलाज के क्रम में पुत्र की हुई मौत

कैमूर- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पुसौली गोला बाजार के समीप मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र हुए घायल, इलाज के क्रम में पुत्र की हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र के बहेरा ग्राम वासी अलख सिंह पिता जनमोजय सिंह अपने 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के साथ मोटरसाइकिल से बाजार के लिए जा रहे थे, की पुसौली गोला बाजार के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे कि पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जहां से आसपास उपस्थित लोगों द्वारा थाना प्रशासन की सहयोग से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां इलाज के क्रम में हिमांशु कुमार उम्र 13 वर्ष पिता अलख सिंह की मृत्यु हो गई वही अलख सिंह की इलाज जारी है। प्रशासन द्वारा ट्रक को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट