
जेएनएसयू में प्रबन्धन संकाय के स्नातकों का विदाई समारोह आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 02, 2025
- 54 views
रोहतास। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय ने एमबीए, बीबीए एवं बीबीए (रूरल मैनेजमेंट) के स्नातक छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य विदाई समारोह ‘अनुस्मरण’ रविवार को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया। यह कार्यक्रम पुरानी यादों, गर्व और उत्साह से भरा हुआ था क्योंकि संकाय सदस्य, छात्र और विशिष्ट अतिथि स्नातक बैच की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए थे।
समारोह की शुरुआत सचिव गोविंद नारायण सिंह, अकादमिक निदेशक सुदीप कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो कुमार आलोक प्रताप, प्रबंधन संकाय के डीन प्रो विवेक शर्मा एवं संकाय के शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात डीन, परीक्षा नियंत्रक एवं अकादमिक निदेशक ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम के आयोजन पर शुभकामनाएँ दी तथा छात्रों की कड़ी मेहनत, लचीलापन और विश्वविद्यालय समुदाय में योगदान के लिए उनकी सराहना की और प्रोत्साहन के शब्द साझा किए। स्नातकों से अपने मूल्यों को बनाए रखने, आजीवन सीखने वाले बने रहने और अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों के भावपूर्ण भाषण थे जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा, दोस्ती, चुनौतियों और जीत के बारे में बताया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पुरस्कार वितरण और संकाय और छात्रों दोनों की ओर से आभार व्यक्त करने से माहौल जीवंत हो गया। संकाय ने भविष्य के प्रबंधक तथा इंडस्ट्री में नेतृत्त्व को तैयार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और विश्वास व्यक्त किया कि विदा होने वाला बैच विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता, अखंडता और नवाचार की विरासत को आगे ले जाएगा। समारोह के समापन पर
छात्रों ने खुशी से लेकर कड़वी-मीठी भावनाओं के साथ विदाई ली। इस कार्यक्रम ने न केवल एक शैक्षणिक अध्याय का अंत किया, बल्कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकों के लिए एक आशाजनक भविष्य की शुरुआत भी की। छात्रों को नए उद्यमों में कदम रखने और उद्योग और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए शुभकामनाएँ दी।।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यकर्मों में प्रदर्शन के आधार पर छात्र छात्राओं को मिस्टर टैलेंटेड, मिस टैलेंटेड, एक्टिव बॉय, एक्टिव गर्ल, मिस्टर कॉंफिडेंट एव मिस कॉंफिडेंट के अवार्ड से नवाज़ा गया।
कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फ़ेयरवेल एवं मिस फ़ेयरवेल का नाम घोषित हुआ जिसमे क्रमशः एमबीए से मंजीत कुमार एवं अनामिका कुमारी, बी बी ए के रिशु कुमार एवं शीतल तथा बी बी ए (रूरल मैनेजमेंट) से विवेक कुमार एवं राजलक्ष्मी विजेता रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों एवं शिक्षकों तथा ग़ैर शैक्षणिक कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर