सोन संयोजक पश्चिमी मुख्य नहर में पानी छोडा


रोहतास। जिले के इंद्रपुरी बराज से नहरों में छोड़ा गया 1006 क्यूसेक पानी।सोन बराज इंद्रपुरी से खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए रविवार की दोपहर से सोन संयोजक पश्चिमी मुख्य नहर में 1006 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस संबंध में मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता भारती रानी ने बताया कि किसानों की मांग एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर रविवार की दोपहर से मुख्य पश्चिमी नहर में पानी की आपूर्ति प्रारंभ की गई है।रिहन्द बांध एवं बाणासागर से पानी छोड़े जाने एवं तलहटी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण पानी की अधिकता एवं अधिकारियों के निर्देश पर पानी छोड़े जाने की सूचना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट