
डीएम की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का चेकिंग शुरू
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 03, 2025
- 24 views
रोहतास।भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली EVM, VVPAT मशीन का विर्निमाता कम्पनी के अधिकृत इजीनयरों द्वारा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी उदिता सिंह के पर्यवेक्षण में, चेकिंग (FLC) की जाती है। मशीनों का FLC Manual on Electronic Voting Machine में वर्णित विधि के अनुसार की जाती है। निर्वाचन में FLC Ok मशीन का उपयोग ही किया जाता है तथा FLC Not Ok मशीनों को विर्निमाता कम्पनी को वापस भेज दिया जाता है। रोहतास जिला में सभी ई०वी०एम०/वी०वी०पी०ए०टी० ECIL कम्पनी द्वारा निर्मित है तथा M3 मॉडल के हैं। जिसका चेकिंग शुरू किया गया।
रिपोर्टर