
प्रखंड के दो पंचायतो में महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 07, 2025
- 55 views
संवाददाता रामाकांत मिश्र की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)-- प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भीतरी बांध के इब्राहिमपुर और बड़का गाँव पंचायत के बड़का गांव में ही आज 7 जून शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बीपीएम रामपुर अनिल कुमार चौबे ने किया। बड़कागाँव में करीब 350 और इब्राहिमपुर में 200 जीविका दीदियों ने भाग लिया और अपनी आकांक्षाओ को रखा । साथ ही सरकार के विभिन्न योजनाओ जे लाभ प्राप्त की हुई दीदियोंने भी अपना अनुभव शेयर किया । साथ ही ग्रामीण समस्या जैसे नल जल योजना, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, गली एवं नाली निर्माण आदि समस्याओं से अवगत कराया। इसमे दोनों जगह प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक जीविका अनिल कुमार चौबे के साथ जीविकोपार्जन विशेषज्ञ संजय सिंह, अनीता कुमारी, कपिलदेव एवं सभी जीविका के कैडेर भाग लिए ।
रिपोर्टर