
बीएलओ एवं पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन हुआ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 12, 2025
- 49 views
रोहतास।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ एवं नियम संगत बनाने के लिए सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक (BLo Supervisor) का प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग निदेश के आलोक में प्रत्येक दस मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों के कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु एक मतदान केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक (BLO Supervisor) नियुक्त किये गये हैं, जो निर्वाचक सूची के अद्यतीकरण, पुनरीक्षण आदि हेतु बी०एल०ओ० द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ स्वीप, राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं अन्य निर्वाचन गतिविधियों में भाग लेंगे। रोहतास जिले में कुल 253 मतदान केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक (BLO Supervisor) नियुक्त किये गये हैं
207-चेनारी (अ०जा०), 208 सासाराम एवं 209-करगहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक (BLO Supervisor) का प्रशिक्षण उप निर्वाचन पदाधिकारी, रोहतास द्वारा मल्टीपर्पस हॉल, फजलगंज में, 211-नोखा एवं 212-डिहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक (BLO Supervisor) का प्रशिक्षण अवर निर्वाचन पदाधिकारी, डिहरी द्वारा सम्राट अशोक हॉल, डिहरी एवं 210-दिनारा एवं 213-काराकाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक (BLO Supervisor) का प्रशिक्षण अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बिक्रमगंज द्वारा अनुमण्डल कार्यालय के मीटिंग हॉल, बिक्रमगंज में दिया गया।
तीनों प्रशिक्षण स्थलों में प्रशिक्षण के उपरांत सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षक (BLO Supervisor) का मूल्यांकन भी किया गया।
उल्लेखनिय है कि मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। मूल्यांकन प्रश्नपत्र में तीस प्रश्न सम्मिलित किये गये हैं।
रिपोर्टर