
राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 13, 2025
- 36 views
रोहतास ।जिला राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव के लिए कुशवाहा सभा भवन सासाराम में संगठनात्मक चुनाव प्रभारी सह विधायक श्री सुजय यादव जी की अध्यक्षता एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जी के संचालन में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सभी डेलीगेट एवं सभी नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष ने भाग लिया । बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत गौरव श्री लालू यादव जी राजद जिलाध्यक्ष का मनोयन करेंगे जो सर्व मान्य होगा। बैठक में सभी साथी एक स्वर से संकल्प लिया कि हम सभी साथी 2025 में बिहार के सभी वर्गों के विकास के साथ -साथ नौजवानों छात्रों किसान मजदूर व्यवसायी अल्पसंख्यक के आस-अरमान बिहार के हृदय सम्राट भाई तेजस्वी यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करना है बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर प्रधान महासचिव राजू रंजन उर्फ राजू यादव रामनाथ राम सर्वजीत सिंघ खालसा एडवोकेट राज किशोर यादव शिवंत कुशवाहा श्याम लाल यादव तौकीर आलम मोहम्मद जुनैद हरे राम यादव विरेन्द्र गुप्ता सिमा यादव सलाम वेग विमल सिंह अश्वनी यादव अरविंद यादव अशोक भारद्वाज धन्नजय यादव पंडित विधा सागर जितेंद्र नटराज विजय महतो नथुनी पासवान सतेंद्र शाह विनोद यादव उपस्थित थे।
अंत में विमान हादसे में सभी मृतको के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया।
रिपोर्टर