बिना टिकट यात्रियों से वसूले गए 11.31 लाख रुपये


रोहतास।पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल में शुक्रवार को विशेष टिकट चेकिंग मेगा ड्राइव चलाया गया। इस अभियान में डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ और जपला स्टेशनों पर फोर्ट्रेस चेक किया गया। मंडल के सभी स्क्वाड, स्टैटिक और स्लीपर के टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक और पर्यवेक्षक सहित वाणिज्य अधिकारी मौजूद रहे। बक्सर-डीडीयू, वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, आरा-सासाराम, गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन, किउल-गया, गोमो-गया और पटना-गया खंड की सभी ट्रेनों की जांच की गई। प्रीमियम, मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। शाम करीब 6 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, 1888 बिना टिकट और अनियमित यात्रियों से जुर्माने के रूप में 11 लाख 31 हजार रुपए वसूले गए। यह अभियान रात 10 बजे तक जारी रहेगा। रेलवे अधिकारी ने बताया कि ऐसे टिकट चेकिंग अभियान निरंतर चलते रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट