
डीएम की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 16, 2025
- 28 views
रोहतास ।जिला पदाधिकारी, रोहतास उदिता सिंह की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण माहौल में पर्व सम्पन्न कराने हेतु की जाने वाली पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिला पदाधिकारी, रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक, रोहतास द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों/अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निम्न निदेश दिये गये :-
मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूस का लाईसेंस निर्गत करने के साथ-साथ सभी लाईसेंसधारियों के साथ बैठक आयोजित करेंगे तथा निदेश दिया गया कि सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना लाईसेंस का कोई जुलूस नहीं निकले।
उपद्रवियों / असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए 126 बी०एन० एस०एस० के तहत निरोधात्मक करवाई हेतु प्रतिवेदन भेजेंगे।
उपद्रवियों / असामाजिक तत्वों का Bond Down थाना पर करायेंगे।
उपद्रवियों / असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सी०सी०ए०-3 का प्रस्ताव समर्पित करेंगे।
जो व्यक्ति बेल पर बाहर आये हैं, उनका जाँच करा लेंगे।
गुंडा परेड करायेंगे एवं सोशल मिडिया का मॉनेटरिंग भी करेंगे।
पूर्व में दर्ज लंबित साम्प्रदायिक कांडों का समीक्षा करेंगे एवं फरार अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी का कार्रवाई करेंगे।
पूर्व से आरोपपत्रित अभियुक्तों पर निरोधात्मक की कार्रवाई करेंगे।
जुलूस के लाईसेंस की कॉपी को रिन्यू करने तथा लाईसेंसधारी का स्टेशन डायरी दर्ज करेंगे।
लंबित वारंट/इश्तेहार/कुर्की का निष्पादन करेंगे।
शराब विनष्टीकरण का प्रस्ताव भेजेंगे
BNSS की धारा-107 के तहत सम्पत्ति जप्त करने का प्रस्ताव भेजेंगे।
असामाजिक तत्वों का जहाँ उठना बैठना है, उसका सत्यापन कर लगातार छापामारी करेंगे।
सी०सी०टी०वी० कैमरा का जाँच करेंगे कि कार्य कर रहा है या नहीं? एवं सभी सी०सी०टी०वी० कैमरा को कार्यरत करेंगे।
सदभावना कमिटि के माध्यम से सभी पंचायत वार्ड में बैठक करेंगे एवं संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करेंगे।
नये जुलूस के मार्गो का पहले सत्यापन करेंगे तथा उसके उपरांत ही लाईसेंस के लिए अग्रसारित करेंगे।
जुलूस कमिटि के सदस्यों की सूची प्राप्त करेंगे। किसी प्रकार का हथियार का प्रदर्शन नहीं होने देगें एवं जुलूस हेतु निर्धारित समय का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।
उपरोक्त वर्णित बिन्दुओं के आलोक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि दिनांक-30.06.2025 के पूर्व निश्चित रूप से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्टर