हवाई अड्डा में सासाराम का नाम नहीं


रोहतास।यह तस्वीर काल्पनिक है। सासाराम में ट्रेन रोकवा देना बहुत बड़ा विकास होता है! बिहार के कैबिनेट ने बीते दिन छह छोटे हवाई अड्डा बनाने का निर्णय लिया है, मगर सासाराम का नाम इस लिस्ट में नहीं है। जबकि रोहतास जिला अब वैश्विक पर्यटन के मानचित्र पर उभर रहा है, इसमें भी स्पष्ट रूप से रोहतास के किसी जन प्रतिनिधि का कोई योगदान ही नहीं है। रोहतास-कैमूर में पर्यटन के दृष्टि से भी यहां कम से कम छोटे हवाई अड्डा की जरूरत थी। आरटीआइ के अनुसार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण ने लगभग 15 साल पहले सासाराम में घरेलू उड़ान के लिए एयरपोर्ट निमार्ण के लिए हरी झंडी दे दी थी। जिला प्रशासन ने कुछ साल पूर्व भूमि की मापी करा एयरपोर्ट निर्माण के लिए प्रस्ताव सरकार को भेज भी दी है। लेकिन, इस बार भी रोहतास में हवाई अड्डा का सपना अधूरा रह गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट